मिर्जापुर जनपद विकासखंड लालगंज दुबार कला के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उप जिला अधिकारी लालगंज को शिकायती पत्र सौंपकर मतगणना में हेरफेर कर पराजित करवाने का आरोप लगाया पुनः मतगणना कराए जाने का निवेदन उप जिलाधिकारी लालगंज से किया दुबार कला के ग्रामीण लोगों का आरोप है कि 2230 मत पड़े थे जिसमें 41 मत गायब है
गौरतलब है कि पूरे जनपद में तमाम विकास खंडों से ऐसी शिकायतें लगातार मतगणना के दिन से ही आती रही है जिसमें प्रत्याशियों के द्वारा अधिकारियों एवं दूसरे प्रतिद्वंद्वियों पर हेरफेर कर हराने का आरोप सत्ता पक्ष के इशारे पर मतगणना को प्रभावित करने का गंभीर आरोप लगाते रहे हैं बात की गंभीरता को समझने के लिए बस इतना ही जानना जरूरी है कि जिस प्रत्याशी संजय मौर्या पर हारे हुए प्रत्याशी छैल बिहारी एवं शंभू गुप्ता ने आरोप लगाया है उसके दो भाई उसी मतगणना स्थल पर शासकीय ड्यूटी कर रहे थे और अवैध मतों को जानबूझकर अवैध बताकर दूसरे पक्ष संजय मौर्या को विजई करवाकर विजय प्रमाण पत्र भी दे दे गया जबकि 2 प्रत्याशियों ने कई बार पुनः मतगणना की गुजारिश बराबर आरओ से करते रहे लेकिन इनकी बातों को दरकिनार कर दिया गया आज उपजिलाधिकारी लालगंज को शिकायती पत्र सौंपकर दोनों प्रत्याशियों के द्वारा पुनः मतगणना कर न्याय करने की गुहार लगाई फिलहाल तो इससे गांव में स्थिति बनी हुई है क्योंकि ऐसे मामलों में आम जनमानस में कभी भी अविश्वास विद्रोह का रूप ले लेता है जिसमें पक्ष विपक्ष में मारपीट तक की नौबत आ जाती है पूरे जनपद में में ऐसी शिकायतों को अधिकारी मगर गंभीरता से ना तो ले रहे हैं और नहीं विवेक पूर्ण एवं न्याय पूर्ण कार्य कर रहे हैं जिससे सीधे तौर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास लोगों में बढ़ता जा रहा है फिलहाल तो ग्रामीण आक्रोशित एवं निराशा है