UPMSP UP Board 12th Result 2021 :यूपी बोर्ड की स्थापना का 100वां साल सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रहा। कोरोना के कारण बोर्ड न तो शताब्दी वर्ष में मिशन गौरव शुरू कर सका और न ही हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं हो सकीं। बोर्ड के इतिहास में वर्ष 2021 सबसे दुर्भाग्यपूर्ण साल के रूप में गिना जाएगा।
बोर्ड परीक्षा के लिहाज से देखा जाए तो पहले सरकार ने 24 अप्रैल से परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था लेकिन पंचायत चुनाव के कारण UP Board परीक्षा टालनी पड़ी। इसके बाद 8 मई से बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित की गईं लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण टालना पड़ गया। यह पहली बार था कि दो बार टाइम टेबल निरस्त करना पड़ा।अंत में बोर्ड परीक्षाएं ही निरस्त करनी पड़ गईं। दूसरी ओर 100 साल पूरे होने पर बोर्ड ने मिशन गौरव नाम से अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक शताब्दी वर्ष मनाने का फैसला लिया था। शताब्दी समारोह के लिए दिसंबर 2020 के प्रथम सप्ताह में सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों, UP Board के क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों, उप शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी हुए थे।
सोर्स : हिंदुस्तान
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter