Tuesday, May 30, 2023
गाज़ीपुरगढ़ही में मिला बालक का शव , परिजनो में कोहराम

गढ़ही में मिला बालक का शव , परिजनो में कोहराम

भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुन्डेसर दलित बस्ती के समीप कल शाम से ही घर से गायब मन्दबुद्धी का किशोर का शव आज उसके घर से ठीक सटे गड़ही में आज शुक्रवार को उतराया मिला।गा़मीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।बाद में परिजनों एवं ग्रामीणों की मांग पर शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया । बताया जाता है कि बिहार निवासी रमाशंकर यादव काफी बर्षों से अपनी ससुराल कुन्डेसर में अपने परिवार के साथ रहता था। उसका पुत्र लकी उफ़ भोला 9 बर्ष अचानक गुरूवार को सायं 7बजे घर से गायब हो गया। परिजन बगल में आई बारात में ढुढ़ने के बाद आप पास के मुहल्ले में भरसक तलासने की कोशिश की। परन्तु उसका कहीं पता नहीं चला।इस बीच शुक्रवार की सुबह घर के पास की गड़ही में उसका शव मिला।शव मिलते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। परिजनों के अनुसार वह बचपन से ही मन्दबुद्धी का था।जिसके चलते परिजन उसे घर में बांधकर उसकी निगाहबानी करते थे। लेकिन ठीक बगल में आई बारात के चलते लकी को छोड़ दिया था। सम्भवतः वह खेलते समय गड़ही में डूब गया। गा़मीणों की मांग पर पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page