पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में होने वाले टीकाकरण के सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा दिया है। अब सर्टिफिकेट में ममता बनर्जी की फोटो लगाई जा रही है।
विदित हो की ममता की फोटो से पहले उस जगह पीएम मोदी की फोटो लगाई जा रही थी, जिसमें मैसेज लिखा था कि दवाई भी और कड़ाई भी। ऐसा करने वाली ममता बनर्जी पहली नही है इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटा कर अपनी तस्वीर लगाई है
आपको बता दें बंगाल में तीसरे फेज का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से पीएम मोदी की फोटो सर्टिफिकेट से हटा ली गई। इस फेज में 18-44 वर्ष की उम्र वाले लोगों कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मोदी की फोटो हटाकर खुद की फोटो सर्टिफिकेट पर लगाना काफी अहम माना जा रहा है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच रिश्तों में कथित रूप से खटास आई है। हाल में बंगाल चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच तीखी बयानबाजी देखी गई थी।
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter