Jaunpur News:पूर्वांचल वि विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वशिष्ट नारायण सिह की संदिग्ध परिस्तथितियों में मौत




जौनपुर(Jaunpur)।पूर्वांचल वि विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वशिष्ट नारायण सिह फॉर्मेसी भवन मे मृत पाये गये है बताया जा रहा है कीं दो दिनो से इस कर्मचारी की बाइक भवन के पास खड़ी थी आज जब उनके घर पता किया गया तो पता चला दो दिन से घर नही गए थे जब भवन मे देखा गया तो एक कमरे मे शव बरामद हुआ |
पुलिस जांच मे लगी है मगर अब पी एम के बाद पता चलेगा की आखिरकार कर्मचारी की मौत की क्या वजह रही होगी | अचानक विद्यालय में मृतक का शव मिलने से लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है और हो भी क्यों न जिस यूनिवर्सिटी में 24 घन्टा सुरक्षा गार्डो की ड्यूटी रह्ती है वहां ऐसी घटना होती है और उस घटना को जानने में दो दिन का समय निकल जाता है और ड्उयूटीरत गार्डो को भी पता नही चला
घटनास्थल पर कर्मचारियो एव स्थानीय लोगो की भीड़ लगी है