मिर्जापुर :करीब दो साल बाद अपने घर लौट रहे थे। मजदूर
महाराष्ट्र से बिहार जा रही क्रूजर की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में क्रूजर चालक की मौत हो गयी तो वहीं 14 अन्य घायल हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में शुक्रवार सुबह हुआ। क्रूजर पर सवार सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं जो करीब दो साल बाद अपने घर लौट रहे थे।
बता दें की सुबह 5:00 बजे एक क्रूजर गाड़ी नंबर MH 13 BN 6183 जो मुंबई से किशनगंज बिहार आ रही थी जिस पर ड्राइवर सहित 15 व्यक्ति सवार थे करणपुर पहाड़ी के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके कारण सामने जा रही ट्रक नंबर अज्ञात से टकरा गई जिससे गाड़ी पर सवार चालक सहित 14 व्यक्ति घायल हो गए तथा चालक का साथी ड्राइवर प्रशांत पुत्र भारत की मौके पर मृत्यु हो गई घायलों को जिला चिकित्सालय मिर्जापुर लाया गया मौके पर शांति है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैl जिला चिकित्सालय मिर्जापुर से राजेश मुरमुर, दयानंद तथा देव कुमार को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया हैl