spot_img
spot_img
8.7 C
New York

Ghazipur news: होमगार्ड की गुडई को झेल रहा पूरा गांव, पूर्व में हुए विवाद के बाद कही घट न जाय बड़ी घटना

Published:



*अवैध रूप से चार वर्षों से चकमार्ग को किया है कब्जा, पीड़ित अधिकारियों के यहाँ लगा रहे चक्कर*


देवकली।। क्षेत्र के पहाड़पुर कला गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने रास्ते पर ही विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों का आरोप है कि गांव निवासी बद्रीनाथ कुशवाहा ने सरकारी रास्ते पर अतिक्रमण करके रास्ते को बंद कर दिया है जिसके चलते लोगों का आवागमन बाधित हो गया है उसके इस हरकत पर लोगों में रूस व्याप्त है।अभी पूर्व में ही इसी रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के लोग लहूलुहान हुए थे इस मामले में दोनों पक्षों की तारीफ पर पुलिस मुकदमा दारीकर कार्रवाई में जुट गई है इसके बाद अब ग्रामीण रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर लामबंद हो गए हैं। ग्राम प्रधान लल्लन कुरैशी ने बताया कि गांव के पुराने रास्ते पर बद्रीनाथ कुशवाहा द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया गया है इसकी कई बार शिकायत अधिकारियों से की गई है लेकिन अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाकर हमें वापस भेज दिया जाता है और यह बताया जाता है कि मामले की जल्द से जल्द जांच करवरकर रास्ते की विवाद को वह अतिक्रमण को हटवा दिया जाएगा। बताया किसी पुराने रास्ते पर अतिक्रमण किए जाने का मामला सैदपुर के एसडीएम कोर्ट में भी चल रहा है साथ ही रास्ते से अतिक्रमण हटाते ही मेरे द्वारा खड़ंजा या इंटरलॉकिंग लगवाने का कार्य किया जाएगा।

*होमगार्डों द्वारा ग्रामीणों को दी जाती है जान से मारने की धमकी, व फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश*

वही ग्रामीणों का कहना है कि बद्रीनाथ के दो पुत्र धनन्जय कुशवाहा व त्रिभुवन कुशवाहा जो वर्तमान समय में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं उनके द्वारा आये दिन ग्रामीणों को धमकी दी जाति है की अगर पुनः रास्ते के अतिक्रमण को लेकर के अधिकारी के यहां गए तो पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखवाकर थाने में बंद करवा देंगे। जिसको लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमें डर है कि कहीं यहां भी जखनिया में सिर्फ रास्ते के विवाद पर ही बदमाशों ने हत्या कर दी थी कहीं सी प्रकार से इस तरह की घटना यहां बिना घटित हो जाए ऐसी मामले में प्रशासन की चुप्पी कही न कही मामले को बढ़ावा देना ही है।।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय