भांवरकोल पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी।
भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म के आरोपी को बुधवार की भोर में थानाक्षेत्र के माढ़ूपुर मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता की है। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक अमित कुमार पुत्र दिनेश राम, गांव सेमरा कोतवाली मुहम्मदाबाद का रहने वाला है। इस संम्बंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि बुधवार की भोर में मैं अपने हमराहियों के साथ वांछित आरोपियों की तलाश में क्षेत्र के कुंन्डेसर की तरफ भ्रमणशील था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि थाने का एक वांछित माढ़ूपुर मोड पर अल सुबह किसी वाहन के इंतजार में कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तत्काल मौके पर पहुंचे एवं पुछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बताया कि उपरोक्त के खिलाफ इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता की तहरीर पर दुष्कर्म का मामला पंजीकृत किया गया था। जिसे आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, कांस्टेबल गौरव राय, देवेंद्र कुमार यादव आदि शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -