सकलडीहा चंदौली। निपुण भारत के तहत शिक्षा विभाग अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगी हुई है जहां परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान हो इसके लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है । परिषदीय विद्यालयों में आज के भौतिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों की उपस्थिति एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर फोकस किया जा रहा है ।वहीं दूसरी तरफ शिक्षक निपुण भारत बनाने को लेकर कमर कसे हुए हैं ।जिले स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर के आलाकमान अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में निपुण लक्ष्य प्राप्ति को लेकर लगातार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं ।इसी क्रम में विकासखंड सकलडीहा के समस्त विद्यालयों में लक्ष्य प्राप्ती को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय द्वारा लगातार विद्यालयों का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। श्री राय ने बताया कि शासन स्तर पर कक्षा 1 से लेकर 3 तक और 4 से लेकर 8 तक 12 दिसंबर को निपुण लक्ष्य प्राप्ति को लेकर परीक्षा आयोजित की जानी है। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों का आकलन किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों के तर्ज पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के साथ समस्त एक्टिविटी प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।