चन्दौली | 4 जनवरी को कृषि विज्ञान केंद्र चन्दौली में दो दिवसीय कृषि सेमिनार में हरि ॐ सेवा आई टी आई जगदीश सराय चन्दौली के छात्रों द्वारा लगाया गए स्टॉल में जेसीबी मशीन, मिक्सचर मशीन चिली कटर टुल्लू पंप सोलर लाइट टुल्लू पंप किसान मेला में किसानों के आकर्षण का केंद्र रहा। जेसीबी मशीन व चिली कटर इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष के प्रदीप कुमार, वाटर पंप , मिक्सचर मशीन सोलर लाइट इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष के गोविंद मौर्य अवधेश कुमार की टीम ने बनाया था।नवागत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने हरि ॐ सेवा आई टी आई के छात्रों द्वारा तैयार माडलों की सराहना की इस बीच उन्होंने छात्रों से हुई बातचीत में पुछा की प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को रोजगार मिलरहा है अथवा नही |
इस मौके पर हरि ॐ सेवा आई टी आई जगदीश सराय चन्दौली के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्र उप प्रधानाचार्य श्री नारायण तिवारी प्रवीण यादव, धीरेन्द्र कुमार, श्याम कृपाल शैलेश कुमार चन्द्र जीत यादव का मॉडल तैयार करने में योगदान सराहनीय रहा|
इस दौरान संस्थान के प्रबंधक सन्तोष कुमार तिवारी ने कृषि मेले में आकर अपने छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा तथा बच्चो व अध्यापकों द्वारा बनाए गए मॉडल की सराहना की।