मिर्जापुर। महिला किसान ने मड़िहान तहसील स्थित सभागार में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों के सामने ही आत्मदाह का प्रयास किया। शोरगुल होने पर कर्मचारियों ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला जमीन की पैमाइश से संबंधित बताया जा रहा है।
हर दिन की ताज़ा खबरों की अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज़ ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.androapp.vckhabar.c8498
तहसील स्थित सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयोजन के दौरान अधिकारियों के समक्ष पीड़ित महिला ने आत्मदाह का प्रयास की।शोरगुल होने पर कर्मचारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया मामला जमीन की पैमाइस से संबंधित बताया जा रहा है।वाराणसी निवासिनी महिला मुन्नी देवी पत्नी मेवालाल लगभग एक वर्ष से बेलहरा गांव स्थित जमीन की सीमांकन के लिए तहसील के चक्कर काट रही है। नापी के नाम पर लेखपाल पर पंद्रह हजार रुपये लेने की शिकायत भी हो चुकी है।कोई
कार्यवाई न होने से आजिज आकर महिला ने कदम उठाने की बात बता रही है। वही इस संबंध
में लेखपाल को बर्खास्त कर दिया गया है और राजस्व कर्मी को नोटिस जारी की गई है।