चंदौली – जनपद में प्रथम चरण के पांचवा सत्र का कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम आयोजन के तहत 13 केन्द्रों में कुल 17 सत्रों पर टीकाकरण कार्याक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें 1700 लोगों के सापेक्ष 1058 लोगों को टीका लगाए गए |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /कोविड नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने कहा की जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण किया गया। सभी चिन्हित स्वास्थ्य कर्मियों व बाल विकास विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व अन्य कर्मचारियों ने केंद्र पर टीका लगाने के उपरांत आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुक कर पुनः अपने कार्य पर लौटे | डॉ सिंह ने कहा की प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें।साथ ही सभी केन्द्र व सत्र पर एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रखी गयी हैं । प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक का पालन किया जा रहा हैं |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ एन एच एम डॉ आर बी शरण ने बताया कि धानापुर में दो सत्र,चहनिया में दो,सकलडीहा में भी तीन सत्र का आयोजन किया गया,साथ ही बरहनी और चकिया में भी एक-एक सत्र का आयोजन किया गया वही भोग्वरा और साहबगंज एक- एक सत्र के साथ नियामताबाद दो,चंदौली में दो अन्य केन्द्रों पर एक – एक सत्र व अन्य केंद्र पर एक-एक सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया गया |
डॉ शरण ने बताया की 16 जनवरी ,22 जनवरी, 28 व 29 जनवरी को हुए टीकाकारण और आज हुए टीकाकरण के साथ ही 5 फरवरी को पहले चरण के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी | साथ ही पहले चरण में सभी छुटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों 15 फरवरी को टीका लगाए जाने की प्रकिया पूरी की जायेगी। उन्होने बताया की आज 13 केंद्रों पर 17 सत्र आयोजित किया गया,जिसमें महिला चिकित्सालय डी डी यू नगर में 54, लोगों को लगा टीका , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोग्वरा में 47 लोगों को लगा टीका,वही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामताबाद मे 76 ,लोगों के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चहनियां में 143 लोगों को लगा टीका,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकलडीहा 163 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी में 168 ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर में 120 लोगों लगा टीका ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया मे 92 , पंडित कमला पति कैंपस चंदौली में 62 ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदौली 87,प्राथमिक साहबगंज में 46 लोगों को लगा टीका।