गाजीपुर : पिता की तेरही में आ रहा युवक शुक्रवार की सुबह 7:37 बजे दिलदारनगर स्टेशन के डाउन लाइन में तेज रफ्तार में गुजर रही वास्को डिगामा – पटना एक्सप्रेस ट्रेन से कूद गया जिससे युवक का दाहिना पैर व बाया हाथ कट गया और सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गयी |
युवक हरेंद्र राम (37) गहमर थाना क्षेत्र के देवल गांव का निवासी था।वह गोवा में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था रविवार को पिता की तेरही में शामिल होने के लिए वह बीते 3 फरवरी को गोवा के मटगांव स्टेशन से वास्को डिगामा – पटना एक्सप्रेस ट्रेन से बिहार के बक्सर स्टेशन जाने के लिए डी 3 के सीट संख्या 37 पर यात्रा कर रहा था।लेकिन स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने के कारण वह बैग लेकर कूद गया और असंतुलित होने से पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया यात्रियों की चीख पुकार सुन जीआरपी पहुंची और ट्रेन गुजरने के बाद बीच पटरी पर पड़े युवक को स्ट्रेचर पर उठाकर 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भदौरा भेज दिया।सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हालत गंभीर होते देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहा ले जाते समय ही उसकी रास्ते में मौत हो गयी |