जमालपुर| जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत” अल्पसंख्यक कांग्रेस का लक्ष्य -गांव गांव अपना अध्यक्ष “कार्यक्रम के तहत मठना ग्राम सभा में चौपाल लगाई गई, इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमर वसीम साहब के नेतृत्व में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी व प्रदेश महासचिव शाहिद तौसीफ के पहुंचने पर उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम में अकलियत बेदारी तहरीर “अल्पसंख्यक जागरूकता कार्यक्रम” के तहत” माजी से मुस्तकबिल तक- कांग्रेस आपके दिल तक” शीर्षक पर आयोजित कार्यक्रम में मठना गांव का रियाजउद्दीन अहमद को चुनाव कर सर्वसम्मति से अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष मनोनीत किया गया,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी ओकास अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस गांव- गांव, वार्ड -वार्ड कार्यक्रम कर बूथ स्तर तक कमेटी गठित करने का कार्य कर रही है साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कलई खुल चुकी है आज अन्नदाता दो महीनों से सड़कों पर है लेकिन भाजपा सरकार अपने तानाशाही रवैया पर अड़ियल है इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाहिद तौसीफ ने कहा कि कांग्रेस ही गरीबों, अल्पसंख्यकों, मजदूरों, मजलूमो, किसानों की सच्ची हितैषी है, कांग्रेस की सत्ता के जाने के बाद आज देश से खुशहाली दूर हो गयी है, महंगाई सुरसा के मुंह के तरह बड़ी हो गई है, रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है नौजवानों, महिलाओं, गरीबों का शोषण जारी है का, र्यक्रम में हाजी ओकास अंसारी, शाहिद तौसीफ, मोहम्मद रियाजउद्दीन अहमद, शौकत अली, मोहम्मद आसिफ, अबुल हसन, तसव्वर अली