ईट भट्ठे से ईट ले जाते वक्त पुल के पास गहरी खाई में ट्राली पलटने से हुआ हादसा
मरदह । थाना क्षेत्र के डोड़सर -महिपालपुर मार्ग पर स्थित पुलिया के पास शुक्रवार की शाम को ईट लेकर जा रही ट्रैक्टर -ट्राली के अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में स्थित गहरी खाई में पलटने से टैक्टर पर सवार सगे भाई सुनील बासफोर 24 वर्ष एवं गुड्डू बासफोर 18 वर्ष पुत्रगण सजंय बासफोर निवासी दुर्खुशी की मौत हो गयी । ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर रामचन्द्र पुत्र राजू निवासी गया बिहार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मरदह थाना के डन्डापुर गांव के ईट भट्ठे से ईट लेकर मजदूर महिपालपुर गांव जा रहे थे इस दौरान पुलिया से नीचे तरफ उतरते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में खाई में जाकर पलट गयी। ट्रैक्टर चालक सुनील बासफोर एवं ट्रैक्टर पर सवार उसका भाई गुड्डू ,रामचन्द्र ईट के नीचे दब गए। ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य मजदूर कार्तिक 18 वर्ष निवासी रांची झारखंड एवं नीतीश 19 निवासी गया बिहार बाल बाल बच गए। दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया । वहा पर प्रभारी चिकित्सक डॉ सरफराज ने सुनील एवं गुड्डू को मृत घोषित कर दिया गम्भीर रूप से घायल रामचन्द्र को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
परिवार के कमाऊ सदस्य थे सजंय एवं गुड्डू –




दुर्खुशी गांव निवासी सजंय बासफोर के चार पुत्रो में सजंय एवं गुड्डे बड़े थे दो अन्य लड़के छोटे है । दोनो लड़के ईट भट्ठे पर मजदूरी करके परिवार का खर्च चला रहे थे। सजंय की शादी दो साल पूर्व हुई थी उसका एक मात्र पुत्र डेढ़ माह का है । जबकि गुड्डू अविवाहित है । मरदह थाना परिसर में एक साथ दो पुत्रों की मौत से दुःखी पिता सजंय माँ पुष्पा देवी एवं सजंय की पत्नी रोशनी की रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सैकड़ो लोगो की भीड़ मरदह थाना परिसर में लगी रही ।