मीरजापुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ के निर्देशानुसार मिर्जापुर जनपद में सभी उप केंद्रों एवं शिकायत केंद्रों पर 6 फरवरी एवं 7 फरवरी को विद्युत से संबंधित समस्त शिकायतों के निवारण के लिए विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें विद्युत बिल संशोधन, नए बिजली कनेक्शन, खराब मीटर को बदलवाने तथा अन्य विद्युत संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान शिविर में ही किया जाएगा। मिर्जापुर जनपद वासियों से बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके पांडे ने अनुरोध किया है कि उक्त तिथियों पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पहुंच कर अपनी शिकायतों का निस्तारण करवाएं ..