40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
कैरियरUPSC पर केंद्र का फैसला: पिछले साल सिविल सर्विसेस एग्जाम में लास्ट...

UPSC पर केंद्र का फैसला: पिछले साल सिविल सर्विसेस एग्जाम में लास्ट अटेंप्ट कर चुके कैंडिडेट्स को मिलेगा एक और मौका

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

UPSC पर केंद्र का फैसला: पिछले साल सिविल सर्विसेस एग्जाम में लास्ट अटेंप्ट कर चुके कैंडिडेट्स को एक और मौका मिलेगा, बशर्ते आयु सीमा पार न हुई हो…

पिछले साल UPSC की परीक्षा में लास्ट अटेंप्ट करने वाले कैंडिडेट्स को इस साल एक मौका और मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई में UPSC ने यह बात कही। इससे उन कैंडिडेट्स को फायदा होगा, जो पिछली बार की परीक्षा में लास्ट अटेंप्ट कर चुके हैं।
UPSC की सिविल सर्विसेस परीक्षा (CSE) में कोई भी कैंडिडेट अधिकतम चार बार ही शामिल हो सकता है। ऐसी स्थिति में चौथी बार परीक्षा देना ही लास्ट अटेंप्ट कहलाता है। UPSC की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE-2020) में लास्ट अटेंप्ट करने वाले कैंडिडेट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें अतिरिक्त मौका देने की मांग की गई थी।
केंद्र ने कहा- शर्तों के साथ ही मिलेगा एक और मौका…
कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया, ‘सिविल सर्विस परीक्षा 2020 में लास्ट अटेंप्ट यानी आखिरी कोशिश करने वाले कैंडिडेट्स को शर्तों के साथ एक बार मौका दिया जा सकता है। शर्त यह है कि ऐसे कैंडिडेट एज बार्ड न हों यानी वे परीक्षा में बैठने की उम्र पार न कर चुके हों।’ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में कहा, ‘लास्ट अटेंप्ट वाले कैंडिडेट्स को यह छूट केवल एक बार 2021 की परीक्षा के लिए दी जाएगी। इस फैसले को आधार बनाकर भविष्य में इस तरह की छूट के लिए दावेदारी नहीं की जा सकेगी।’

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page