40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
टॉप न्यूज़खेल ऐसा भी:अपनी ही हत्या की साजिश रचकर 13 वर्षो तक लापता...

खेल ऐसा भी:अपनी ही हत्या की साजिश रचकर 13 वर्षो तक लापता रहा युवक,4 लोग काट चुके है 5 वर्ष कारावास की सजा

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

भदोही । जी हा आप सब भी सुनकर हैरान हो जायेगे ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में होता था।ऐसी ही एक चौकाने वाली घटना भदोही जनपद में कर डाला आप को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार लोगों को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया था। जिसकी हत्या के आरोप में चार लोग पांच साल तक जेल में रहे वह व्यक्ति 13 साल बाद जिंदा मिला है।
गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकनिरंजन गांव निवासी सगे भाईयों समेत चार लोगों को अपहरण के मामले में वर्ष 2009 में पांच साल की सजा हुई थी। चार वर्षों तक जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से सभी को जमानत मिली। इस बीच, बुधवार की भोर में 13 साल से गायब अधेड़ घर पर पाया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। गुरुवार को जिला न्यायालय में उसे पेश किया जाएगा। उधर, अपहरण व हत्या के झूठे मामले का पर्दाफाश होने पर सजा काट रहे परिजनों ने राहत की सांस ली है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page