Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशबलियाभाजपा सासंद मनोज तिवारी ने नव निर्मित सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल...

भाजपा सासंद मनोज तिवारी ने नव निर्मित सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल का किया उद्घाटन

संवाददाता- आदित्य कुमार

रसड़ा (बलिया)। तहसील क्षेत्र के कोटवारी स्थित नव निर्मित सेठ एम आर जैपुरिया स्कूल का उद्घाटन गुरूवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सासंद मनोज तिवारी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया । जहां उन्होने अपनी लोक भाषा भोजपूरी का संम्मान करने की बात कहते हुए मंच से अपने गाए भोजपूरी गीतों के माध्यम से जनता का खूब मन मोहा ।
वही मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होने ने दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति पर भी जमकर निशाना साधा।श्री तिवारी ने बताया कि दिल्ली सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर हैं। पिछले पांच सालों में 4 लाख 98 हजार बच्चे फेल हुए हैं । जहां मैं दिल्ली के स्कूलों में निरिक्षण करने जाता हूँ तो वहां बच्चे मुझे घेर लेते हैं और बताते हैं कि यहां हफ्ते में बस तीन दिन डेढ़ घंटे पढ़ाई होती है । संख्या ज्यादा होने के कारण स्कूलों में हफ्ते में तीन दिन सुबह – शाम बैच चलता है । बताया कि दिल्ली सरकार नें बजट का दुरूपयोग किया है, जहां दिल्ली का प्रचार बजट अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा है, वो इतना एड छापते हैं कि पूरी दुनिया उसमें भ्रमित हैं, दिल्ली सरकार ने जनता को केवल बेवकूफ बनाया है ।

ममता दीदी को अब बंगाल बर्दाश्त नहीं करेगी बंगाल की जनता -मनोज तिवारी

श्री तिवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने उन्होने बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर धावा बोला उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल नें भारतीय जनता पार्टी को पश्चिम बंगाल देने का मन बना लिया है । क्योंकि बंगाल सरकार का जो नारा था माँ, माटी, मानूस तीनों इस समय कराह रहे हैं, आप अगर ध्यान से ममता दीदी का चेहरा देखें तो आपको समझ में आ जाएगा की उनके पिछले दस सालों के कर्म उनके शासन के लिए बहुत भारी पड़े हैं। वहीं बंगलादेशी मुस्लिमों के सवाल पर उन्होने ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि बांगलादेशी मुस्लिमों को वोटर बानाकर उनका वोटर कार्ड बनाकर ममता बनर्जी ने बहुत बड़ा अपराध किया है। जिससे पश्चिम बंगाल के मूल मुसलमान भी उनसे खफा हैं क्योंकि इससे पश्चिम बंगाल की संस्कृति नष्ट हो रही है । ममता दीदी को अब बंगाल बर्दाश्त नहीं करने वाला है ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page