



भदोही । कोइरौना थाना क्षेत्र के दरवांसी गांव में स्थित जंगीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के समीप बुधवार की रात किसी ट्रेन से धक्का लग जाने से अफजल (25) की मौत हो गई। सुबह रेलवे लाइन की ओर शौच आदि के लिए निकले लोग रेल लाइन के किनारे शव देख सब सन्न रह गए। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे। काफी देर बाद स्टेशन के समीप के ही निवासी लल्लू के पुत्र के रूप में शिनाख्त होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
उधर जानकारी होते ही मौके पर कोइरौना थानाध्यक्ष खुर्शीद सहित अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की एक छोटी पुत्री है। आशंका जताई जा रही थी कि रात किसी समय उसे ट्रेन से धक्का लगने से उसकी मौत हो गई।