डीएम ऑफिस के बाहर,वकीलों ने डीएम के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया .सुबह मिलने आये वकील के साथ बदसलूकी का वकील आरोप लगा रहे है।
वकील उमा शंकर पांडे का आरोप
उमाशंकर पाण्डेप जब डीएम के कार्यालय में जमीन से जुड़े एक मामले में फरियाद करने गये तो डीएम ने मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दिया वही वकील साथी को डीएम द्वारा मुकदमे की धमकी की सूचना मिलते ही आक्रोशित होकर वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर का चक्रमण कर जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की आपको बताते चले कि अभी अभी मिर्जापुर जनपद के नए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार आए हैं अभी उन्हें कुछ ही दिन हुआ था कि उनके ऊपर वकीलों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा है वकील उमा शंकर पाण्डेय का कहना है कि हम सुबह उनसे मिलने के लिए आए थे तो उन्होंने मिलने के बजाय गाली देकर वहां से भगा दिया ।