- Advertisement -
मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार को लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। जंगल में भड़की आग से देखते ही देखते 15 किलोमीटर क्षेत्र का इलाका चपेट में आ गया। भीषण आग को देखते हुए चार जनपदों से फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी।
मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील के अंतर्गत पटेहरा ब्लॉक मुख्यालय के करीब 3 किलोमीटर दूर से ही जंगल है यह जंगल बीएचयू कैंपस के पास तक लगाता है जंगल में आज आग लग गई यह अभी तक मालूम नहीं हो सका है कैसे आग लगी किसके द्वारा लगी है आग लगने की सूचना देने के बावजूद भी जंगल विभाग के उच्चाधिकारी नही पहुचे,आग पर काबू पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग बाल्टी व पानी के साथ पहुँचे, पटेहरा कोटवां जंगल के सिकटही आश्रम के पास का मामला है।एसडीएम मड़िहान मौके पर मौजूद हैं
- Advertisement -