मिर्ज़ापुर । एक सप्ताह के लिए शास्त्री पुल होगा बन्द, मरम्मत के बाद लोड टेस्टिंग के लिए जिले में प्रवेश करने का शास्त्री सेतु होगा बन्द, काफी दिनों से चल रहे मरम्मत कार्य के बाद लोड टेस्टिंग के लिए 12 मार्च से 19 मार्च तक पूर्णतया आवागमन पर रहेगी रोक, हल्के वाहनों के प्रवेश के लिए भटौली पुल, रामपुर घाट पीपा पुल, चुनार पक्का पुल, रैपुरिया घाट पीपा पुल से होगा प्रवेश, वाराणसी से पड़ाव और प्रयागराज से नैनी होकर आ सकेंगे बड़े वाहन, 20 मार्च से पुनः भारी वाहनों के लिए शास्त्री सेतु होगा चालू, लंबे समय से भारी वाहनों के लिए बन्द था पुल ।
Latest News