गाजीपुर
सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार अमित उपाध्याय को,सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा ब्लैकमेलर
मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि मैं सच्चाई के साथ हमेशा खबर छापता हूं —अमित उपाध्याय




पत्रकार ने बातचीत में बताया की bhadas4media के संपादक कहे जाने वाले यशवंत सिंह ने ब्लैकमेलर बना दिया
यह मेरे मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं
आगे बताते है कि ‘यशवंत सिंह ने मुझ पर ब्लैकमेल करने जैसा आधार विहीन आरोप लगाकर अपनी पत्रकारिता पर सवालिया निशान लगा दिया है।
आप सब को बताते चले कि करंडा के जिन अध्यापकों की लापरवाही के खिलाफ हम लगातार खबरों को प्रकाशित कर रहे थे, उनमें से एक अध्यापक इनका भतीजा लगता है।
इन्हे विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की परवाह तो नही है। परंतु शिक्षक भतीजे को बचाने में पूरी तरह कोशिश कर रहे हैं।‘



