गाजीपुर:भांवरकोल थाना क्षेत्र के शाहपुर मडई गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में अनेक रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे सुग्रीव राम पुत्र श्री राम राम के रियासी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग ने अगल बगल की अनेक रिहायशी झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया जिसमें सुग्रीव राम बुद्धि राम राम दीपक राम अभय नारायण राम लाल बचन राम विनोद राम जिसमें बुधराम राम की एक बकरी विनोद राम की दो बकरी और एक साइकिल के साथ-साथ घर गिरस्ती के सारे सामान कपड़े अनाज सब कुछ जलकर राख हो गया इसकी सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड और थानाध्यक्ष भांवरकोल को दिया सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड और थाना अध्यक्ष मैं फोर्स मौके पर पहुंचे लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के मदद से आग को बुझा दिया गया था क्षेत्रीय लेखपाल पुनीत राय मौके पर पहुंचकर अगली से हुए नुकसान का मुआयना किया
Updated:
गाज़ीपुरअज्ञात कारणों से रिहायसी झोपड़ी में लगी आग
अज्ञात कारणों से रिहायसी झोपड़ी में लगी आग


Latest News