वाराणसी। नई पीढ़ी को नशे के अंधे कुएं में धकेल कर मुनाफा कमाने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है। कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाई में लाखों रुपये कीमत के करीब डेढ़ लाख प्रतिबंधित सीरप शीशी पुलिस ने बरामद किया है।
खबरों के मुताबिक, सप्तसागर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने नशे के कारोबार की पुख्ता जानकारी मिलने पर सोमवार की दोपहर सप्तसागर स्थित ज्ञानमंडल प्लाजा के एक होलसेल दुकानदार के गोदाम पर छापेमारी कर लाखों रुपये कीमत की प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद किया। छापेमारी के दौरान दुकानदार के चार गोदामों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप बरामद कर ड्रग इंस्पेक्टर टीम को बुलाया गया है। छापेमारी की कार्यवाई जारी है। अनुमान लगाया जा रहा है देर शाम तक अन्य गोदामों से भी भारी संख्या में प्रतिबंधित सिरप बरामद किया जा सकता है। सप्तसागर चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह, कबीरचौरा चौकी प्रभारी प्रीतम तिवारी दुकानदार से पूछताछ कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कुछ अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है।