- Advertisement -
वीडिए लैंड पुलिंग स्कीम के तहत क्षेत्र के धुसखास, आलमपुर,मुस्तफापुर, सरेसर, रेवसा,अलीनगर आदि गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहण करना चाहती हैं। इसको लेकर दो महीने पूर्व ड्रोन कैमरा से सर्वे भी कर नक्शा बना लिया गया है। नई काशी बसाने के लिए शहर से बाहर चंदौली जनपद के इस क्षेत्र में खाका तैयार करने का काम शुरू कर लिया है। किसानों को सोमवार को लैंड पुलिंग स्कीम के तहत बैठक कर उनको हर पहलू पर समझाने का काम किया। वीडीए के जोनल अधिकारी अनिल दुबे ने बताया कि चकबंदी के तर्ज पर यहां मौजूद सभी के जमीनों को अधिग्रहण कर उसमें सीवर रास्ता पार्क हॉस्पिटल विद्यालय सहित आदि सुविधाओं के लिए लगभग 40% जमीन लिया जाएगा। वहीं 60% जमीन किसानों के लिए छोड़ दिया जाएगा। जहां नई काशी विकसित होगा। बावजूद इसके यहां के किसान अपनी जमीन अधिग्रहण करने को लेकर साफ इनकार कर दिया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान विजय मिश्रा, राजेश दिवेदी, रामविलास प्रधान, संतोष मिश्रा, श्याम नारायण यादव,भोनू प्रधान,संतोष यादव,सुनील यादव आदि किसान मौजूद रहे।
- Advertisement -