मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर शनिवार को दो गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर अखिलेश दूबे उर्फ अखिलेश चंद्र द्विवेदी, निवासी ग्राम विशुनदरपुर एवं बाबू खां उर्फ मोहम्मद आजम खां निवासी तरकापुर की संपत्ति को पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश दिया। अखिलेश चंद्र द्विवेदी की जमीन एवं बाबू खां का फार्म हाउस एवं कार को जब्त कर सरकार के पक्ष में किया गया। आदेश में कहा गया है कि यदि वे उपस्थित होना चाहतें हैं तो तीन माह के अंदर उपस्थित हो सकते हैं।
जरूर पढ़े