चुनावी रंजिश को लेकर बीते पाँच दिन पूर्व हुई थी दामोदरपुर गाँव मे घर मे घुसकर मनबढ़ जमकर किये थे मारपीट,महिला प्रधान उम्मीद सहित कई लोग मारपीट के दौरान हुए थे घायल*
कछवा/-स्थानीय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव निवासी मारपीट के दौरान घायल महिला प्रधान उम्मीदवार जयलता सिंह बुधवार को कछवा थाने पहुँच प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह से विपक्षियों पर कार्यवाही सहित सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत में दामोदरपुर गाँव निवासी जयलता सिंह प्रधान पद की जहाँ उम्मीदवार थी जहाँ दूसरी तरफ विपक्षी सिद्धनाथ सिंह,अरविंद सिंह व बुधिराम के परिवार से भी उक्त पद का उम्मीदवार थे इसी बीच चुनावी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने जयलता के घर पर चढ़कर और घर मे घुसकर मारपीट किया था जिसमे जयलता सहित चार लोग घायल भी हुई थी इसी बीच दोनो पक्षो के मध्य आपसी सुलह समझौता हो गया था कि अब दोनों उभय पक्ष शांति बनाकर रहेंगे एक दूसरे से कोई कुछ भी सम्बन्ध नही रखेगा।लेकिन बुधवार को पुनः विपक्षियों के पुत्रों द्वारा अम्बजु,नीरज,माता प्रसाद इत्यादि अन्य लोगो ने आज मारने पीटने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात करते हुए खुला चेतावनी दी गयी जिससे भयभीत पीड़िता जयलता ने अपनी गुहार प्रभारी निरीक्षक कछवा अमित सिंह के यहाँ लेकर पहुँची और विपक्षियों पर कार्यवाही सहित सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने पीड़िता को अस्वस्थ करते हुए सख्त कार्यवाही की बात कही वही मामले की जाँच उपनिरीक्षक रमेश को सुपुर्द कर पीड़ितों पर जांचोपरांत कार्यवाही का आदेश दिए।