डीडीयू नगर:- कोतवाली अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के सेमरा डोमरी मार्ग पर बालू लदी ट्रक ने बिजली के पोल में मारी। जोरदार टक्कर के कारण बिजली का तार टूट गया और बिजली आपूर्ति घंटो बाधित हो गई। घटना आज सुबह की है, जब बालू लदी एक ट्रक ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया। जिससे बिजली का पोल धराशाई होकर ट्रक के ऊपर जा गिरा। बिजली का पोल ट्रक के ऊपर गिरने से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार नही हो पाया। जिसकी सूचना लोगो ने बिजली विभाग को दी। विभागीय कर्मचारी बिना देर किये तत्काल बिजली आपूर्ति बाधित कर मौके पर पहुचे। स्थानीय लोग वही वाहन चालक से क्षतिपूर्ति की मांग पर अड़े रहे। जिसके कारण आवागमन और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति घण्टों बाधित रही, वही विभागीय कर्मचारियों ने बताया की धराशाई पोल को ठीक कराने का कार्य किया जा रहा जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।
Updated:
उत्तर प्रदेशबिजली के खंभे को मारी ट्रक ने टक्कर: घंटो बाधित रही आपूर्ति
बिजली के खंभे को मारी ट्रक ने टक्कर: घंटो बाधित रही आपूर्ति


जरूर पढ़े
Latest News