जिले की सबसे चर्चित सीट मुहम्मदाबाद प्रथम से पूनम यादव पत्नी विजय शंकर बंगाली निर्दल ने लगभग 1288 मतों से विजय हासिल कर लिया है। उन्होने अभी तक अपराजित योद्धा बहुजन समाज पार्टी असलम अंसारी के पराजित किया है।
इसके अलावा मुहम्मदाबाद द्वितीय से प्रीतम पासवान सपा, मुहम्मदाबाद तृतीय से अर्चना यादव निर्दल, मुहम्मदाबाद चतुर्थ से फेंकू सिंह यादव गांधी बसपा ,
बाराचवर प्रथम से रामसागर की पत्नी सपा प्रत्याशी जीतीं, बाराचंवर द्वितीय से सुरेंद्र यादव की पत्नी सपा की प्रत्याशी जीतीं, बाराचंवर तृतीय से राजेंद्र राजभर भाजपा के प्रत्याशी जीते, बाराचंवर चतुर्थ से राजकुमार सिंह झाबर बीजेपी के प्रत्याशी जीते, भांवरकोल प्रथम से ऊषा मौर्या जीतीं, भांवरकोल द्वितीय से गिरिश राय सपा से जीते, भांवरकोल तृतीय से भाजपा से रेखा राय जीतीं, कासिमाबाद प्रथम सपा से अनीता देवी जीतीं, कासिमाबाद तृतीय से रुदल राजभर आगे चल रहे हैं। देवकली प्रथम से जोखन यादव जीते, चतुर्थ से सुनील यादव जीते, देवकली तृतीय से देवेंद्र यादव उर्फ टिंकू जीते, बिरनो प्रथम से रेखा भट्ट जीतीं, बिरनो द्वितीय से मटरु यादव की माता जी जीतीं, बिरनो तृतीय से नरेंद्र यादव की माताजी जीतीं, रेवतीपुर प्रथम से गोविंद यादव जीते, रेवतीपुर द्वितीय से कुश सिंह जीते, रेवतीपुर तृतीय से पुष्प लता जीतीं, रेवतीपुर चतुर्थ से सुनंदा सिंह जीतीं, जमानियां तृतीय से दयाशंकर यादव जीते, जमानियां चतुर्थ से आकाश यादव जीते, मनिहारी द्वितीय से नरेंद्र यादव जीते, मनिहारी प्रथम से अनिल कन्नौजिया जीते हैं। इन परिणामों की अभी औरचारिक घोषणा नही हुई है। जिलाधिकारी औरचारिक घोषणा करके प्रमाण पत्र देंगे।