संवाददाता – आदित्य कुमार (बलिया)




बलिया । रोटी कपड़ा व मकान के साथ-साथ स्वस्थ सेवाएं भी मनुष्य के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण घटक मानी जाती है । जिसके लिये सरकार ने हर स्थान पर सामुदायिक व प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए हैं । पर बलिया का रसड़ा CHC वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रहा है। परिसर में गंदगी व जल जमाव जैसी दिक्कतें हमेशा सर उठाती रहती हैं, तो वहीं CHC अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी जंग लड़ रहा है । यहां मूत्रालय व शौचालय की भी ठीक व्यवस्था नहीं है । जिससे यहाँ इलाज हेतु आने वाले मरीजों को दिन प्रतिदिन तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके निवारण हेतु, शुक्रवार को एसडीएम रसड़ा प्रभु दयाल व चेयरमैन प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी अस्पताल परिसर में अस्पताल की साफ -सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व गहन विचार विमर्श किए। अस्पताल में व्याप्त गंदगी, परिसर में प्रकाश की व्यवस्था, आम जनता के लिए मूत्रालय – शौचालय की व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के लिए निर्णय लिया गया। एसडीएम रसड़ा ने बताया कि नगर पालिका रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोद लेने वाली है। जिसके बाद यहां जिन चीजों की आवश्यकता है , डॉक्टर के कहे अनुसार उन कमियों को पालिका द्वारा पूर्ति कराई जाएगी।
अस्पताल परिसर में जो पूर्व से वाहनों की कतारें लग रही हैं, जिनसे एंबुलेंस को आने – जाने में दिक्कतें हो रहीं हैं ,इस समस्या को भी जल्द निस्तारण किया जाएगा।