Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीगड्ढा युक्त सड़क को लेकर दिया चेतावनी, बैकफुट पर आए अधिकारी।

गड्ढा युक्त सड़क को लेकर दिया चेतावनी, बैकफुट पर आए अधिकारी।

जनपद की समस्त सड़कों की खस्ता हालत को लेकर बुधवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव व किसान नेता केदार यादव ने अलीनगर तिराहे पर जमा पानी मैं धान रोपाई कर सड़कों को मरम्मत कराने की मांग की थी। यही नहीं दो दिन का चेतावनी भी दिया था कि सड़क के गड्ढे नहीं पटे तो धरने पर बैठने का काम करेंगे। इससे हरकत में आई प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा शनिवार को सकलडीहा मोड़ सहित जीटी रोड पर बने गड्ढों को पिटना शुरू कर दिया। वही मौके पर पहुंचे संतोष यादव को पुलिस ने समझा-बुझाकर आश्वासन दिया कि जल्द ही अलीनगर की सड़कों पर बने गड्ढों को पा दिया जाएगा। इस दौरान इन्होंने कहा कि सुबे के मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। लेकिन हकीकत तो यह है कि जनपद की सड़कों में इस तरह के गड्ढे बन चुके हैं कि मौत को दावत दे रहे हैं। हल्की बरसात होते ही गड्ढे पानी से लबालब भर जा रहे हैं। इससे आने वाले राहगीर गढ्ढो का पता नहीं चलने पर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। लेकिन सरकार के दावे की हवा निकलती दिख रही है। चेताया कि सड़क मरम्मत मैं अगर विभागीय अधिकारी लापरवाही बरते तो हम कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि शेख कयामुद्दीन,प्रधान धीरज यादव, अनीस मिश्रा,शंकर तिवारी ,शुभम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इनसेट
जनपद की सड़कों के मरम्मत के लिए शुक्रवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक शौपकर मांग किया था कि जनपद की सभी सड़कें पूरी तरह बदहाल हो चुकी है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। लेकिन इससे अधिकारी पूरी तरह अनजान बने हुए हैं।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page