राइफल साफ करते करते अचानक ठाएं की आवाज से चली गोली, मौत

0
204

उत्तरप्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जी हां बता दे कि एक व्यक्ति जो कि अपने राइफल की सफाई कर ही रहा था कि अचानक गोली चल गई और हुआ ये की गोली उसके गले के पास जा लगी जिससे घायल व्यक्ति की मौत हो गयी।

क्या है पूरा मामला गुरुवार के दिन करीब 11 बजे मिर्ज़ापुर के सदर कोतवाली अंतर्गत विसुन्दरपुर निवासी जयप्रकाश चौबे जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष रही होगी अपनी राइफल की सफाई कर रहे थेकि अचानक फायर हो गया और राइफल से निकली गोली उनके गले के पास जा लगी।
घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा जयप्रकाश को आनन फानन में जिलाचिकित्सालय ले जाया गया जहाँ की डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।यह खबर लगते है परिवार सहित क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गयी

यह भी पढ़ें- चन्दौली:पुत्र-पुत्री की मौत का सदमा नही झेल पाए पिता,तोडा दम

घटना की खबर लगते ही सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ मौजूद ही वही शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here