spot_img
19.9 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: सेवराई मांगो के समर्थन में सेवराई के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक ने काली पट्टी बांधकर कार्य करने का लिया निर्णय

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


सेवराई। यूपी फूड एंड सिविल सप्लाईज इंस्पेक्टर्स /ऑफिसर्स एसोसिएशन संबद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की आमसभा की बैठक इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर लखनऊ के मरकरी हाल में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से पूर्ति निरीक्षक/ विपणन निरीक्षक/ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय
विपणन अधिकारी भारी संख्या में प्रतिभाग किया।

आम सभा में राज्य के प्रत्येक जनपदों के पूर्ति निरीक्षकों के पक्ष से 10 बिन्दुओं की माँग प्रस्तुत की गई। आमसभा में विभाग एवं शासन की हठधर्मिता पर काफी क्षोभ एवं निराशा व्यक्त की गई। एसोसिएशन द्वारा निरन्तर सक्षम स्तर पर प्रस्तुत प्रत्यावेदन/मांगों पर सकारात्मक विचारण न करने, वार्ता हेतु समय प्रदान न करने एवं विभाग द्वारा कार्मिको का नित्य नये तरीके से संसाधन विहीनता के बावजूद उत्पीड़न / दण्डात्मक कार्यवाही की जाने से सदस्यों में बढ़ रही निराशा तथा विभाग एवं शासन द्वारा इनसे आँखे मोड़ लेने के दृष्टिगत आमसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक की कार्यवृत्ति संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, प्रान्तीय महामंत्री टी० एन० चौरसिया ने मीडिया को बताया कि जनपद हरदोई में बिना किसी पूर्व अनुमति के एवं एक तथाकथित आडियो क्लिप की सत्यता की जाँच किए दो पूर्ति निरीक्षको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बिना संचालन नियम से सत्यापित श्रमिको के द्वारा राशन कार्ड कार्य किए जाने के बावजूद जनपद हमीरपुर प्रविष्टि दिए जाने के दृष्टिगत निरीक्षकों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी वापस न लेने एवं कार्यवाही करने पर प्रदेश के जनपद, तहसील कार्यालय में डिजिटल आन्दोलन के तौर उपलब्ध कराये गये संसाधनों से ही कार्य करने निर्णय लिया गया।


किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत कार्य नेट डाटा का इस्तेमाल न करने का निर्णय लिया गया। पूर्व से लम्बित माँगों यथा कैडर रिव्यू वेतन विसंगति दूर किए जाने, वर्तमान ईधन मूल्यों के अनुरूप वाहन भत्ता, वाहन दिए जाने, तहसीलों पर स्थित खाद्य विभाग के कार्यालयों हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर, नेट कनेक्शन मय डाटा पैक साथ दिए जाने, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, निरीक्षक कार्यालय हेतु स्टाफ व भौतिक संसाधन दिए जाने, एडहाकिज्म को समाप्त किए जाने, खाद्य प्रकोष्ठ समाप्त किए जाने, पदवार स्पष्ट कार्य विभाजन के उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाने, समय से एसीपी स्वीकृत किए जाने, विपणन निरीक्षकों को सीधे जनपद में तैनात किए जाने, सिंगल स्टेज एवं खरीद
की समस्याओं को दूर किए जाने तक सोमवार से लोकतान्त्रिक रूप से आन्दोलनात्मक कार्यक्रम के अन्तर्गत काली पट्टी बांधकर कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया।

इस कार्यक्रम को एक सप्ताह तक चलाने के उपरान्त प्रान्तीय कार्यकारिणी को अग्रेतर निर्णय लिए जाने हेतु अधिकृत किया गया। समीक्षा की विस्तृत कार्यवृत्त पृथक से जारी किया जाएगा। एसोसिएशन के निर्णय के अनुरूप सेवराई के पूर्ति निरीक्षक मुहिद खान के द्वारा काली पट्टी बाँधकर विभाग से प्राप्त संसाधन के अनुरूप कार्य करने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
शहाबगंज एडीओ पंचायत के खिलाफ पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन0विरोध0एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को सौपा पत्रक0डीपीआरओ के आश्वासन के बाद भी नहीं हटाया गया एडीओ पंचायत फोटो: सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपते हुए उपजा के पत्रकार संगठन के पदाधिकारीचंदौली | शहाबगंज ब्लॉक् कार्यालय में तैनात एडीओ पंचायत की ओर से पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन तहसील ईकाई के दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध जुलूस निकाला। अंत में मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम अनुपम मिश्रा को पत्रक सौपा। इस दौरान पत्रकारों ने अविलंब नहीं हटाये जाने पर डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दिया।शहाबगंज ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत अपने वाहन पर मजिस्टे्रट लिखकर चल रहे थे। इस खबर को बीते 26 और 27 जुलाई को पत्रकारों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जिसके खुन्नस में बौखलाये एडीओ पंचायत ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नीच भी कहा। जिसे लेकर पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने शहाबगंज ब्लॉकपर एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर हटाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जिसके विरोध में तहसील ईकाई सकलडीहा की ओर से विरोध जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक सौपा। इस मौके पर उपजा अध्यक्ष चन्द्रजीत पटेल, महामंत्री फरीदु द्दीन नियाज खां, डब्बल खान,आशीष विद्यार्थी,अमित कुमार, सुधीन्द्रर पांडेय,आलोक पांडेय,अजय कुमार सिंह, पुनवासी यादव, विष्णु, अखिलेश,अलीम हाशमी,संदीप सिंह,राकेश सिंह,नीरज अग्रहरि,अवधेश यादव,कृष्ण कुमार गुप्ता, अखिलेश,प्रभात सिंह,अवधेश राय, रमेश कुमार,शीतल पाठक,अनिल सेठ, प्रणव पांडेय,रधुनाथ प्रसाद, सहित अन्य पत्रकार रहे। संचालन अरविंद पटवा तहसील प्रभारी ने किया।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय