spot_img
23.4 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: भांवरकोल अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

भांंवरकोल /गाजीपुर। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रसूलपुर राह बाबा मंदिर के पास पिट्ठू बैग में 75 पाउच(ट्रेटा पैक) प्रति पैक 200 एम एल अवैध शराब लेकर जा रहे बिहार के बक्सर जिले के थाना नगर टाउन के चरित्रवन( टियर कॉलोनी) निवासी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाना के उपनिरीक्षक देवी प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ बैंक चेकिंग और शक्ति मिशन के तहत चक्रमण पर थे इसी दौरान जनपद सीमा के पास रसूलपुर रा बाबा मंदिर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिट्ठू बैग लिए एक युवक दिखाई दिया पुलिस को देखते ही युवक की गतिविधि संदिग्ध हो गई और उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दीपक राय तथा निवासी बक्सर जिले के नगर टाउन थाना क्षेत्र के चरित्रवन (टियर कॉलोनी) का होना बताया तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 75 पाउच(ट्रेटा पैक) अवैध शराब बरामद हुआ बरामद की आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वंचित धाराओं के साथ मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Next article
Vc khabar रिपोर्ट देवेंद्र प्रताप सिँह कमालपुर -सकलडीहा विकास क्षेत्रअंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय रैपुरा में शनिवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया ।विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था जिसमें नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया था ।बेसिक शिक्षा विभाग की से कंपोजिट विद्यालय रैपुरा के छात्र और छात्राओं ने सब जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया था जिसमें डिंपल32 किग्रा रोशनी29 किग्रा सिंपलअपर वेट में गोल्ड मेडल जीता वही बालक वर्ग में नीतीश यादव 23 किग्रा करितेश यादव 25 किग्रा अमन भारती 29 किग्रा अंकित प्रजापति 32 किग्रा सत्यम राय 35 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता प्रतिभागियों की जीत की खुशी में विद्यालय और विभाग का मान बढ़ाया । इस प्रतियोगिता में नगरपालिका इण्टर कालेज प्रथम ‘ के प्रधानाध्यापकडॉक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह नेमेडल पहनकरस्वागत किया और कहा किग्रामीण अंचल में जहां बच्चे कबड्डी खो – खो क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताओं से परिचित थे लेकिन ताइक्वांडो के बारे मेंअनभिज्ञ थे ।उनको अथक प्रयास करके ताइक्वाडों को सिखाया गया इससे बच्चों के अन्दर आत्मरक्षा भी कर सकते हैं। आज जो बच्चे कामयाब हुए है उनसे हमें सीखने की आवश्यता है। इसी तरह से हम किसी लक्ष्य के लिए प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता है बल्कि नजदीक हो जाता है ।ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारीअवधेश कुमार राय ने भी प्रतिभागी बच्चों को जीत की बधाई ज्ञापित की है ।इस अवसर पर बच्चों के कोच रोहित मोदनवाल हरिओम तिवारी दिग्विजय सिंह आरती यादव सुनीता यादवअपरवल अशोक कुमार सिंह यादव मोहसिन अंसारी मंजू यादव विनोद उपस्थित रहे ।

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बाढ़ पीड़ितों में तहसीलदार ने वितरित किया राहत सामग्री

संवादाता सुनिल सिंह गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र में तहसीलदार रामजी ने बाढ़ प्रभावित सेमरा और मुबारकपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय