भांंवरकोल /गाजीपुर। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रसूलपुर राह बाबा मंदिर के पास पिट्ठू बैग में 75 पाउच(ट्रेटा पैक) प्रति पैक 200 एम एल अवैध शराब लेकर जा रहे बिहार के बक्सर जिले के थाना नगर टाउन के चरित्रवन( टियर कॉलोनी) निवासी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि थाना के उपनिरीक्षक देवी प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ बैंक चेकिंग और शक्ति मिशन के तहत चक्रमण पर थे इसी दौरान जनपद सीमा के पास रसूलपुर रा बाबा मंदिर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिट्ठू बैग लिए एक युवक दिखाई दिया पुलिस को देखते ही युवक की गतिविधि संदिग्ध हो गई और उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दीपक राय तथा निवासी बक्सर जिले के नगर टाउन थाना क्षेत्र के चरित्रवन (टियर कॉलोनी) का होना बताया तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग से 75 पाउच(ट्रेटा पैक) अवैध शराब बरामद हुआ बरामद की आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वंचित धाराओं के साथ मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।