13.6 C
New York

Ghazipur News : जिले के चर्चित फाइव स्टार होटल के तरह दिखने वाला ग्राम सचिवालय का अभिनव सिन्हा ने फीता काट कर किया लोकार्पण

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -



गाजीपुर। करंडा विकास खंड अंतर्गत कटरिया गांव में बनाए गए भव्य ग्राम सचिवालय का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभिनव सिन्हा, सुनील सिंह व रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख अभिराज राय (राहुल) ने फीता काट कर लोकार्पण किया।
आपको बताते चलें कि स्व. विनोद कुमार सिंह के पुण्यतिथि पर यह ग्राम सचिवालय का लोकार्पण किया गया है। कटरिया गांव का पंचायत भवन ऐसा बनाया गया है, जहां पहुंचकर एकबारगी तो यकीन नहीं होगा कि ये कोई सरकारी कार्यालय है। पंचायत भवन को काफी भव्य बनाया गया है। जिले भर में इसकी चर्चा तेज है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने कहा कि पूरे पूर्वांचल ही नहीं उत्तर प्रदेश में अपने आप में एक सचिवालय है। जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जो सपना है गरीब कल्याण,अति पिछड़ों का कल्याण, वांछित सामाज का कल्याण उस में यह एक मिल का पत्थर साबित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कटरिया ग्राम सभा से न सिर्फ गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश के ग्राम प्रधानों को सीख लेना चाहिए और इस बात का भी प्रमाण देता है कि यदि इच्छा शक्ति हो तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसे भेदा ना जा सके।
वहीं जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि कटरिया गांव में बहुत भव्य व सुंदर ग्राम पंचायत सचिवालय का लोकार्पण किया गया है। वहीं धरम्मरपुर बाजार से जमानिया पक्का पुल तक रास्ता खराब व गढ्ढा होने की बात पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाने का काम व सड़कें अच्छी लोगों ने देखा होगा तो तभी देखा होगा जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती है। अभी पुनः स्वीकृत है चौड़ी हो रही है बहुत जल्द सही होगा।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवंजय पाण्डेय, राजकुमार सिंह, शशिकांत गिरि, नितीश दूबे सौरभ, हर्ष सिंह , राजेश सिंह गुड्डू, अरविंद सिंह, मनोज यादव, सर्वचंद उर्फ पप्पू, राजकुमार चौबे, विनोद राय, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur News: डॉन मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में दो नये नाम हुए शामिल

गाजीपुर । माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गये है। मंगलवार...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय