Wednesday, March 22, 2023
varanasiVaranasi News : माशूका से हुई लड़ाई तो युवक ने Rajghat पुल...

Varanasi News : माशूका से हुई लड़ाई तो युवक ने Rajghat पुल से लगाई छलांग, NDRF ने बचाया

Varanasi news: वाराणसी जनपद के हुकुलगंज निवासी सूरज पटेल नामक एक युवक जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है,मिली जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम के चक्कर मे राजघाट पुल से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया इसे सयोंग ही कहेंगे की उसे एन डी आर एफ के जवानों व स्थानीय मल्लाहों ने बचा लिया।

YouTube video

चश्मदीदों की माने तो युवक पुल पर आने के बाद दूसरे राहगीर से उसका मोबाइल मांग किसी से फ़ोन पर बात की फोन लौटाने के तुरंत बाद अपना चप्पल निकाल पुल से छलांग लगा दी,गलिमत रही कि वो तब तक पानी मे अपने हाथ पांव चलाता रहा जब तक उस तक मदद नही पहुच पाई अंततः NDRF एवं स्थानीय मल्लाहों की सयुंक्त कोशिश के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page