Varanasi news: वाराणसी जनपद के हुकुलगंज निवासी सूरज पटेल नामक एक युवक जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है,मिली जानकारी के अनुसार युवक ने प्रेम के चक्कर मे राजघाट पुल से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया इसे सयोंग ही कहेंगे की उसे एन डी आर एफ के जवानों व स्थानीय मल्लाहों ने बचा लिया।
चश्मदीदों की माने तो युवक पुल पर आने के बाद दूसरे राहगीर से उसका मोबाइल मांग किसी से फ़ोन पर बात की फोन लौटाने के तुरंत बाद अपना चप्पल निकाल पुल से छलांग लगा दी,गलिमत रही कि वो तब तक पानी मे अपने हाथ पांव चलाता रहा जब तक उस तक मदद नही पहुच पाई अंततः NDRF एवं स्थानीय मल्लाहों की सयुंक्त कोशिश के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.