मीरजापुर। ग्राम सभा सेमरी ब्लॉक मझवा तहसील सदर जनपद मिर्जापुर के ग्रामवासियों ने ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार और राशन वितरण में घटतौली करने की शिकायत पिछले कई सालों से लगातार उच्च अधिकारियों तक की गई थी किंतु भ्रष्ट प्रधान और कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने एक माह पूर्व एक बार पुनः जिलाधिकारी मिर्जापुर,जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,मंडल आयुक्त, उपजिलाधिकारी,खंड विकास अधिकारी मझवा को किया गया था लेकिन एक बार फिर जांच अधिकारी ने फर्जी निस्तारण कर दिया।
ग्रामवासियो का कहना है, कोटेदार हर कार्डधारक का एक युनिट अनाज दबंगई के बल पर नहीं दे रहा है और शिकायत करने वाले का राशनकार्ड सप्लाई आफिसर की मदद से काट दिया जाता है। आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जब लोगों ने अनशन करने के लिए जा रहे थे तभी नेतृत्वकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने थाने पर बैठाने के साथ धारा 144 का हवाला देते हुए धरना प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। मौजुद अफसर ने उपजिलाधिकारी सदर से फोन पर बात कराई जहां से कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, तत्पश्चात शिकायत पत्र तथा मांग पत्र लेकर छोड़ दिया गया।
हर दिन की ताज़ा खबरों की अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज़ ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.androapp.vckhabar.c8498
धरना में हरिश्चंद्र बिंद ,जीतनारायण ,प्रह्लाद पासी,बिहारी, रविंद्र, कल्लू पाल,शिव पाल, बाबूलाल पाल, संदीप पाल,फूलरा देवी , होरीलाल, शिवलाल, धर्मवीर, शिवलाल, राजकुमार, शम्भू,दशरथ पाल, पन्नालाल पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे