अलीनगर | थाना के ठीक सामने सवारियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर बुधवार की देर शाम पलट गई। स्थानीय लोगों ने बोलेरो से सभी घायलों को बाहर निकाला।
अयोध्या के हैदर गंज थाना अंतर्गत बड़की कला गांव निवासी छोटू निषाद तीन जनवरी को घर से श्राद्ध के लिए गए थे ।बुधवार को सुबह वहां से घर के लिए निकले थे ।जैसे ही अलीनगर थाने के पास पहुंचे कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकरा गए।जिससे अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई। बोलेरो में सवार पांच लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बाहर निकाला ।जिसमें तीन लोगों को आंशिक चोट आने पर स्थानीय एक निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया।
विदित हो की अलीनगर थाने के पास आरटीओ द्वारा पकड़ी गई ट्रकों को खडा कर दिया गया है ।जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश रहा।