चन्दौली। यूपी के चन्दौली ज़िले में बुधवार को अशरफ नामक युवक की बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं परिजनों द्वारा आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से मृतक का पूरा परिवार सदमे में है।
मामला जनपद चन्दौली के नौगढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत भैसौडा का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को अशरफ अपने घर में लगे बोर्ड में बल्ब लगाने के तुरंत बाद अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए उसका तार बोर्ड में लगाने लगा। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और वह चिल्लाने लगा और उसके तुरंत बाद नीचे गिर कर बेहोश हो गया। चीख का आवाज सुनकर परिजनों ने उसे करंट से अलग कर बेहोशी की हालत में 112 की एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नौगढ़ पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही बेटे के इंतकाल की जानकारी मिलने पर बस्ती में कोहराम मच गया। जानकारी होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।