मिर्जापुर। युवा और तेज-तर्रार पत्रकार इमरान खां के घर में घुस कर जुआड़ियों एवं नशेड़ियों द्वारा मारपीट, लूटपाट तथा उपद्रव की घटना से स्थानीय पत्रकार एवं प्रबुद्धजन क्षुब्ध देखे जा रहे हैं। शुक्रवार, 5/2 की रात साढ़े नौ बजे के करीब कुछ जुआड़ी तथा उपद्रवी तत्व गैंग बनाकर हमला कर दिए । महिलाओं के साथ भी मारपीट की। एक महिला सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। नगर के मध्य सबसे महत्त्वपूर्ण बाजार संकटमोचन मन्दिर के पास मैदान वाली गली में इस तरह की दुस्साहसिक घटना जुआड़ियों एवं नशेड़ियों का सीधे सीधे पुलिस को चुनौती देना ही माना जा रहा। पत्रकार के घर हमला कर दहशत कायम करने का मकसद *दादागिरी* साबित करना ही प्रतीत हो रहा है। इस संबन्ध में सख्त कार्रवाई अपेक्षित है।