Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशपूर्व प्रधान की हत्या में शूटरों को शरण देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व प्रधान की हत्या में शूटरों को शरण देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

मीरजापुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत बेलहरा मोड़ के पास हुई पूर्व प्रधान की हत्या में शूटरों को शरण देने वाला अभियुक्त को दिनांक 05.02.2021 को समय 22.15 बजे बरकछा पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त सन्तोष वर्मा पुत्र शिव शंकर वर्मा निवासी केवटान बस्ती तुलसी तलिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।

आपको बताते चलें कि दिनांक 20.11.2020 को समय लगभग 20.30 बजे थाना को0 देहात मीरजापुर के चौकी बरकछा क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राजेश यादव पुत्र स्व0 जोखु यादव (पूर्व प्रधान) निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान मीरजापुर (47 वर्ष लगभग) को गोली मार दी गयी थी। जिनकी बी0एच0यू0 वाराणसी ट्रामा सेन्टर उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी । उक्त के सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर हत्या की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग से सम्बन्धित 06 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में उ0नि0 आलोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी बरकछा मय हमराह द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए प्राप्त मुखबीर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 05.02.2021 को समय 22.15 बजे बरकछा पेट्रोल पम्प के पास से अभियुक्त सन्तोष वर्मा पुत्र शिव शंकर वर्मा निवासी केवटान बस्ती तुलसी तलिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जो एक होटल में काम करता था तथा पूर्व प्रधान की हत्या करने वाले शूटरों को दिनांक 18/19. 11.2020 को विन्ध्याचल स्थित एक होटल में शरण दिया था तथा वर्तमान में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अखिलेश दूबे पुत्र रामरेखा दूबे निवासी विसुन्दरपुर थाना कोतवाली
शहर मीरजापुर को भी शरण दिया है । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कोमा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page