Monday, May 29, 2023
गाज़ीपुरपूर्व मरदह ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने की समाजवादी पार्टी से...

पूर्व मरदह ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने की समाजवादी पार्टी से जहूराबाद की दावेदारी

गाजीपुर | जिला पंचायत चेयरमैन आशा देवी के पति एवं मरदह ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के गाजीपुर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के यहां जहूराबाद विधानसभा से सपा टिकट की दावेदारी की है।
इनकी पत्नी आशा यादव वर्तमान में गाजीपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष है वह दो बार जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। सपा के जमीनी कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रिय एवं मिलनसार ,सरल स्वभाव ,बेदाग छवि, आकर्षक व्यक्तित्व के धनी विजय सिंह यादव की दावेदारी से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है । वही सपा सहित अन्य दलों से आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में जहुराबाद से लड़ने की तैयारी में जुटे भावी प्रत्याशियों को झटका लगा है । यह अन्य सभी दावेदारों पर भारी है। विजय सिंह यादव के समर्थकों का कहना है कि यदि जहूराबाद से सपा से विजय सिंह यादव को टिकट मिला तो अन्य दलों के प्रत्याशी टक्कर नही दे सकेंगे । पिछड़े जहूराबाद में विकास के नए दौर की शुरुवात  होगी।

 

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page