जौनपुर | मछलीशहर तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने बाकीदार द्वारा बकाया न जमा करने पर ट्रैक्टर जब्त कर लिया वसूली अभियान में सख्ती से बकायेदारों में खलबली मच गई है।
बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र के बरई पार गांव निवासी विकास सिंह पुत्र बब्बन सिंह के जिम्मे ईंट भट्ठा रायल्टी दो लाख28हजार 750रुपये व अन्य का बकाया था।तहसील से बकाया जमा करने के लिये बार बार नोटिस भेजी गई।इसके बाद भी बकाया नहीं जमा किया गया।तहसीलदार ने अमीन दारा सिंह,बृज भूषण पाठक,राजवंत यादव,आनन्द श्रीवास्तव,ओम प्रकाश मौर्य,अखिलेश के साथ बाकीदार के यहां छापा मारा। बाकीदार द्वारा रायल्टी की बकाया राशि न जमा कर पाने के कारण वसूली टीम ने बाकीदार का ट्रैक्टर जब्त कर तहसील खुद सरकारी गाड़ी में टोचन कर ले आये।
जरूर पढ़े