Monday, May 29, 2023
टॉप न्यूज़पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुल‍िस...

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुल‍िस टीम प्रयागराज रवाना

पुलिस इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी कर ही रही थी कि धनंजय ने कर दिया सरेंडर।डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा था।

लखनऊ। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्रयागराज स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस आगे की रणनीति बना रही है। राजधानी पुलिस धनंजय सिंह को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस की एक टीम प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी, इसके बाद लखनऊ लाकर पूर्व सांसद से पूछताछ की जाएगी।

शुरू होने वाली थी कुर्की की कार्रवाई

लखनऊ पुलिस ने पूर्व सांसद की संपत्तियों का ब्यौरा निकालकर प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स को भेजा था। इन संपत्तियों को अपराधिक गतिविधियों से अर्जित करने का आरोप लगाकर पुलिस ने इन्हें जब्त करने के लिए पत्राचार किया था। इसके बाबत पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पिता राजदेव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से गुहार लगाई थी। राजदेव सिंह ने कहा कि धनंजय सिंह को पुलिस गलत तरीके से मुकदमे में वांछित दिखा कर छवि धूमिल कर रही है। धनंजय ने मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दे दिया है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page