गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर द्वारा वर्तमान समय में अवैध शराब के आयात निर्यात निर्माण निष्कर्ष के सम्बन्ध में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है ।
बताते चलें कि बरामदगी हेतू चलाये गये अभियान के अंतर्गत समय 23:25 बजें मीरपुर तिरवाहा के ईट भट्टे पर थाना स्थानीय के पुलिस बल एवं आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से दबिश के साथ इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षण अपराध विश्वनाथ यादव,आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह,वरिष्ठ,उप निरीक्षक धनानंद त्रिपाठी,उपनिरीक्षक नागेश्वर तिवारी,हैंड कांस्टेबल आबकारी सुशील कुमार राय,कांस्टेबल राजन कुमार,कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार,कांस्टेबल दीपू पाल मौजूद रहे