



बदलापुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान में शुक्रवार की रात सेंध काटकर घुसे चोरों ने 60 हजार रुपये नकदी समेत लाखों के मोबाइल व लैपटाप की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घटना को इस तरह अंजाम दिया कि घटनास्थल से मात्र 50 मीटर दूरी पर स्थित पुलिस चौकी के सिपाहियों को भनक तक नहीं लगी। शनिवार की सुबह जब दुकानदार आशिष उपाध्याय प्रतिदिन की तरह दुकान पर पहुंचा। तब घटना की जानकारी हुई। इसकी सुचना दुकानदार ने तत्काल पुलिस चौकी पर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार में पुलिस चौकी के बगल 50 मीटर दूरी पर स्थित आशिष मोबाइल रिपेयरिंग एवं फिनो बैंक की दुकान है। दुकान के पिछले हिस्से से सेंधमारी कर घुसे चोरों ने दुकान के अंदर रखे फिनो बैंक की 60 हजार रुपये नकदी तथा दुकान में बेचने के लिए रखी विभिन्न कम्पनियों की एंड्रॉयड मोबाइल व एक लैपटॉप को चोरो ने उठा ले गए।