आलम यह है कि 3000 आबादी वाले जलालपुर गांव सभा में दो राजस्व गांव हुडरहा की मड़ई व धमीना जुड़ा हुआ है। जिससे दो मतदान स्थल बनाए जाते हैं। पहले से प्राथमिक विद्यालय धमिना पर धमिना व हुडरहा की मड़ई के लोग वोट करते हैं। जबकि जलालपुर के आंगनबाड़ी केंद्र पर जलालपुर के मतदाता। लेकिन इसको संशोधित कर पंचायत भवन व एक प्राइवेट विद्यालय को मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। लेकिन इसको लेकर ग्रामीणों में ओहापोह की स्थिति बनी है। ग्रामीणों की मांग है कि पुराने मतदान स्थल पर ही मतदान कराया जाए ।जहां सर्व सुविधा युक्त है ।जबकि नए मतदान स्थल पर सुविधाओं का अभाव है। इसकी शिकायत गांव के ओमप्रकाश, धनीराम सहित तमाम लोगों ने तहसील दिवस से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक कर चुके हैं।।
जरूर पढ़े